एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मामले की जांच सीबीआई से कराने पर बिहार सरकार विचार कर रही है और जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा. सूत्रों की मानें तो इस मामले में सुशांत के परिवार की बात नीतीश कुमार से हुई है जिसके बाद इस तरह के संकेत मिल रहे हैं. परिवार की तरफ से बिहार सरकार से इन मामले में सीबीआई जांच की गुहार लगाई गई है. बिहार सरकार फिलहाल इस पर गंभीरता से विचार भी कर रही है. संभावना है कि मुंबई जांच के लिए गई पटना टीम के वापस लौटने के बाद सरकार इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है. बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस की तरफ से बिहार पुलिस को सहायता नहीं मिलने को भी मजबूत आधार बनाकर सीबीआई जांच की सिफारिश की जाएगी.