भागलपुर: तातारपुर इलाके के रेकाबगंज मोहल्ले में अकबरनगर की खेरहिया निवासी कुमकुम कुमारी ने पति पीयूष पर दूसरी शादी का आरोप लगाते हुए पांच घंटे तक हंगामा किया। पीयूष भागलपुर स्थित रेलवे सुरक्षा बल में एएसआइ और कुमकुम खेरहिया स्कूल में शिक्षिका हैं। मामले को शांत कराने के लिए तातारपुर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और विश्वविद्यालय दारोगा राम कुमार सिंह समेत अन्य महिला व पुलिस बल को आना पड़ा। इस संबंध में इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले में किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कुमकुम ने बताया कि पीयूष से उनकी शादी 29 अगस्त 2007 को हुई थी। उन्हें एक बेटा व एक बेटी हैं। वे लोग लालकोठी मोहल्ले में रहते थे। पति पर आरोप लगाया कि इस दौरान उनका संबंध एक लड़की से हो गया। इस कारण पति उसके साथ अक्सर मारपीट करते थे। इस बाबत तातारपुर थाने में पांच अगस्त को पति के विरुद्ध घरेलू हिंसा और प्रताडऩा का केस भी दर्ज कराया था। न्यायालय में मामला चल रहा है। 27 अप्रैल को पति ने शादी कर ली। लड़की खगडिय़ा की रहने वाली है। किसी ने मोहल्ले से ही फोन कर इसकी सूचना दी। कुमकुम कथित सौतन को ही ढूंढने रेकाबगंज आई थी।
जिद पर अड़ी रहने के कारण तातारपुर इंस्पेक्टर ने कुमकुम को पीयूष का कमरा दिखाया। वहां कोई नहीं मिला, किंतु वह वहीं रहने की जिद पर अड़ गईं। घर के बाहर अपने बच्चों के साथ धरने पर बैठ गई। पुलिस ने सख्ती कर उन्हें घर के बाहर से उठाया। महिला अपने साथ कई लोगों को लेकर रेकाबगंज पहुंची थी। उन लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश करना चाहा, तब पीयूष ने जान का खतरा बता पुलिस को फोन किया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोग उनसे भी उलझ गए। वे लोग पुलिस को काफी बुरा भला कह रहे थे, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद भाग निकले।