बिहार में बढ़ती कोरोना संक्रमण की रफ्तार के बीच आंकड़ा 48 हजार के पार चला गया है। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय भी शामिल हैं। उन्हें पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
विदित हो कि चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ हुई है। हालांकि, तेजप्रताप यादव ने शादी के छह महीने के भीतर ही तलाक का मुकदमा दायर कर दिया जो अभी लंबित है। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच संबंध खराब हो चुके हैं। ऐश्वर्या राय ने अपनी सास राबड़ी देवी पर घर से निकालने का आरोप लगाया है। तब से वे मायके में रहतीं हैं।