द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में बारिश और वज्रपात को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के 10 जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही सावधानी बरतने और बेवजह घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में दरभंगा, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, सीतामढ़ी, सारण, सीवान, मधुबनी, खगड़िया, समस्तीपुर, अररिया और किशनगंज शामिल हैं. इन जिलों तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. बता दें कि बिहार में गुरुवार को भी वज्रपात से आठ लोगों की मौत हो गई थी. बिहार में बाढ़ से भी लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. आधा से ज्यादा लोगों ने पलायन का रास्ता अपना लिया है. नाव का सहारा लेकर किसी दूसरे जगहों पर रहने को विवश हैं.