द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के ज्ञान भवन में आज मॉनसून सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में कई नेता और मंत्री शामिल होने वाले हैं. जिनमें विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार समेत सभी दलों के प्रतिनिधि इस सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे.
राज्यपाल ने ज्ञान भवन में मानसून सत्र की बैठक आयोजित करने के लिए आदेश जारी कर दिया था. अब ज्ञान भवन में सत्र आयोजित करने को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. हर किसी के बैठने के लिए अलग- अलग जगहों को तय किया गया है. कोरोना संक्रमण के चलते इस बात का ख़ास ख्याल रखा जाएगा कि आपस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो.
हालांकि, पिछले चार दिनों से इसकी तैयारी जोरों पर हैं. विधानसभा का स्वरूप तैयार किया जा रहा है. अध्यक्ष के आसन सत्ता पक्ष का एरिया और विपक्ष के सदस्यों के बैठने के लिए अलग-अलग जगह निश्चित की जा रही है.