द एचडी न्यूज डेस्क : कैमूर जिले के अलग-अलग थानों में जप्त शराब को मोहनिया के प्रभारी एसडीएम और डीएसपी के उपस्थिति में रोलर चला कर नष्ट किया गया. नष्ट किए गए शराब की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बाजार मूल्य बताया जा रहा है.
मोहनिया के प्रभारी एसडीएम रमेंद्र कुमार बताते हैं कि लगभग 7998 लीटर शराब को नष्ट किया गया है. शराबबंदी के बाद कैमूर जिले के अलग-अलग थानों द्वारा यह शराब जब्त किया गया था. उत्पाद विभाग ने इसका बाजार मूल्य लगभग 30 लाख रुपए अंकित किया है.
मोहनिया डीएसपी रघुनाथ सिंह बताते हैं डेढ़ महीना पहले जप्त किए गए जिले के अलग-अलग थानों के शराब को वरीय पदाधिकारी के आदेश के अनुसार आज नष्ट किया गया. यह शराब कैमूर पुलिस द्वारा यूपी से बिहार में आने वाली सभी गाड़ियों की जांच के दौरान पकड़ी गई है तथा कुछ गुप्त सूचना के आधार पर कारोबारियो के पास से पकड़ी गई है. जिसको नष्ट किया गया है. बिहार में शराबबंदी लागू है इसके बावजूद भी कोई चोरी छुपे लाता है तो उनके ऊपर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.