झारखंड के लगभग सभी प्रमंडलों में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. हाल के दिनों में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गयी है. कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या ने सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को चिंता में डाल दिया है. प्रदेश में मरीजों की संख्या 10 हजार के पार हो गयी है, तो इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 100 से अधिक हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को कोल्हान प्रमंडल की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो अस्पताल कोरोना के मरीज का इलाज करने से इन्कार करेंगे, उनका निबंधन रद्द कर दिया जायेगा.