रांची दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कोयला अधिकारियों के साथ बैठक की. कॉमर्शियल माइनिंग को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. कॉमर्शियल माइनिंग के मुद्दे पर सीएम हेमंत सोरेन के साथ बात की. कोल माइंनिंग के मसले पर गतिरोध को समाप्त करने को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कोल माइनिंग को लेकर सीएम ने जो समस्या रखी उसपर सकारात्मक बात हुई है.
केन्द्रीय मंत्री ने घोषणा की कि कोलकर्मियों को कोरोना से मौत पर 15 लाख का मुआवजा मिलेगा. झारखंड में वैसी भूमि जो कोल इंडिया के अधीन है, वैसी जमीन का मुआवजा जल्द देने पर भी सहमति बनी. रॉयल्टी के मुद्दे पर भी बात हुई. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कॉमर्शियल माइनिंग के फायदे बताए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस कोरोना महामारी में भी कोयलाकर्मियों के कारण देश में कोयले की कमी नहीं हुई है. वहीं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सीएम के साथ चर्चा सकारात्मक रही.