पटना : राज्य में कोरोना के 2328 और केस मिले हैं. बुधवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 38 जिलों में 1528 और सोमवार को 36 जिलों में 800 नए केस मिले. इसके साथ ही पॉजिटिवों की कुल संख्या बढ़कर 45,919 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1284 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए. अब तक 30,504 स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी रेट बुधवार को 66.43 फीसदी रहा. अब तक 273 की मौत हो चुकी है. राज्य में अभी 15,141 एक्टिव कोरोना मरीज है.
पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 17 हजार 794 सैंपलों की जांच हुई. अब तक पांच लाख चार हजार 629 सैंपलों की जांच हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 2328 नए संक्रमितों में सर्वाधिक पटना 337, जबकि भोजपुर 161 संक्रमित शामिल हैं. इसके अलावा नालंदा 116, रोहतास 125, सारण 120, औरंगाबाद 109, पश्चिम चंपारण 97, पूर्वी चंपारण 76, गया 72, बेगूसराय व पूर्णिया 70-70, कटिहार 65, खगड़िया व बक्सर 59-59, भागलपुर 57, वैशाली 54, सीवान 53, समस्तीपुर 49, अररिया 48, गोपालगंज 42, किशनगंज 40, जहानाबाद 38, मुंगेर व कैमूर 37-37, मधुबनी 33, सहरसा 32, सुपौल 30, नवादा व मधेपुरा 29-29, शेखपुरा 25, जमुई 24, अरवल 22, दरभंगा 21,बांका 20, शिवहर 17, सीतामढ़ी 12 व लखीसराय में नौ नए केस मिले हैं.
आइजीआइएमएस में डॉक्टर और कर्मी पॉजिटिव मिले
पटना के आइजीआइएमएस में एक डॉक्टर और नौ कर्मी व उनके परिजन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. साथ ही तीन भर्ती मरीज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यहां से भी बड़ी संख्या में डॉक्टर व कर्मी मिले हैं.
पीएमसीएच में एक डॉक्टर सहित 87 पॉजिटिव मिले
पीएमसीएच में हुई कोरोना की जांच में बुधवार को 87 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. यहां के एक डॉक्टर और दस स्वास्थ्यकर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. यहां से डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने का सिलसिला एक महीने से भी ज्यादा समय से चल रहा है. कई विभागों से अच्छी संख्या में पॉजिटिव मिल चुके हैं. बुधवार को पीएमसीएच में कुल 501 जांच की गई, इसमें आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट दोनों शामिल थे. वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार की ओर से पीएमसीएच को दो मॉर्चरी वैन भी सौंपी गई है. इनका इस्तेमाल यहां मरने वालों को उनके घर तक पहुंचाने में किया जाएगा.
पटना जिले में मिले 334 कोरोना पॉजिटिव मरीज
पटना में बुधवार को 334 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा बुधवार को यह संख्या कम रही. इससे पूर्व चार दिनों तक लगातार पांच सौ से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं. इसके साथ ही पटना में अब तक मिले कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 7728 हो गई है. मंगलवार को यह संख्या 7,394 थी. वहीं पटना में अब तक 4,480 लोगों ने कोरोना को हराने में कामयाबी पाई है. ए लोग अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. पटना में अभी एक्टिव केस की संख्या 3,203 है जबकि कुल 45 लोगों की कोरोना से जिले में मौत हो चुकी है.
290 कोविड केयर सेंटरों में 33 हजार से अधिक बेड तैयार
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला स्थित 290 कोविड केयर सेंटरों में 33 हजार से अधिक बेड रखे गए हैं. इनमें 26 हजार बेड तैयार हो गए हैं. 94 डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में 6342 बेड रखे गए हैं, जिनमें पांच हजार बेड को तैयार कर लिए गए हैं. 2925 आक्सीजन सिलिंडर रखे गए हैं. सिंह ने बताया कि पटना एम्स समेत राज्य के दस मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में तीन हजार कोविड बेड हैं.यहां 1815 ऑक्सीजन की पाइप लगे बेड भी हैं.
दो दिनों में रोज 20 हजार सैंपलों की जांच
मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्य में अगले दो दिनों में प्रतिदिन 20 हजार कोरोना सेंपल की जांच शुरू हो जाएगी. सभी जिलों में चार वेंटिलेटर के साथ आइसीयू तैयार किया जा रहा है. यहां कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज संभव हो पाएगा. पूरे राज्य में कोरोना के इलाज के लिए 394 अस्पताल उपलब्ध हैं, जिनमें 44 हजार बेडों की क्षमता रखी गई है. इनमें 26 हजार बेड लग चुके हैं. अस्पतालों में 12 हजार ऑक्सीजन सिलिंडर रखे गए हैं. पचीस सौ ऑक्सीजन के पाइप लगे बेड तैनात रखे गए हैं. 270 आइसीयू और 383 वेंटिलेटर तैयार किए गए हैं. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अस्पतालों में तैनात डेडिकेटिड टीम से काफी सुधार हुआ है. कंट्रोल टीम के तैनात अधिकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे और होम आइसोलेशन में रहे मरीजों का प्रतिदिन हालचाल ले रहे हैं.