सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही इस मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग उठ रही है. केंद्रीय एजेंसी को जांच सौंपने की मांग ने तब और जोर पकड़ लिया जब दिवंगत अभिनेता के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई. इस बीच महाराष्ट्र सरकार ने साफ कर दिया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच सीबीआई को नहीं सौंपी जाएगी. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा, ”मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है. केस सीबीआई को ट्रांसफर नहीं किया जाएगा.”