मुंगेर में अब कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों का भी इलाज हो सकेगा। जिलाधिकारी ने 50-50 बेडों वाले दो अस्पतालों का उद्घाटन किया है। मुंगेर में लगातार बढरहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुंगेर जिलाधिकारी राजेश मीना ने जिले में दो अलग-अलग जगहों पर जीएनएम हॉस्टल और एएनएम हॉस्टल तारापुर को कोरोना अस्पताल में तब्दील कर दिया है। हां 50-50 बेडों वाले डिडिकेटेड कोविड केअर सेंटर का उद्घाटन आज किया गया। डिडिकेटेड कोविड केअर सेंटर पर 24 घंटे चिकित्सा कर्मियों की तैनाती होगी साथ ही सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जिले के वरीय अधिकारियों के द्वारा निगरानी भी की जाएगी।