सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अब बिहार की सियासत में भी तूल पकड़ता जा रहा है। पक्ष-विपक्ष के नेता लगातार मौत पर अपना पक्ष रख रहे हैं। बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने कहा है कि उनकी पार्टी भी सुशांत मामले में सीबीआई जांच की पक्षधर है।
निखिल आनंद ने साफ तौर पर कहा है कि अगर परिवार की तरफ से सीबीआई जांच की मांग होती है तो सरकार उसपर गंभीरता से विचार करेगी। उन्होंने कहा कि सुशांत न सिर्फ एक बेहतर इंसान और उम्दा कलाकार थे बल्कि वह बिहार के 13 करोड़ लोगों का अभिमान भी थे। निखिल ने उनकी मौत पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि सुशांत की मौत से पर्दा उठना ही चाहिए।