संदीप सिंह की रिपोर्ट .
कोरोना जैसी महामारी के खतरों के बीच पूरे देश में लॉक डाउन के हालात हैं. हर तरफ सब कुछ ठप पड़ चुका है, जिंदगी मानो रुक सी गई हो..लेकिन इस हालात में सबसे ज्यादा तकलीफ अगर किसी को हो रही है तो वह है देश की गरीब जनता…वो जनता जो रोजना मेहनत कर अपने परिवार का पेट भरती है…. न तो कोई काम है और न ही पैसे, ऐसे में सबसे बड़ा संकट लोगों के सामने भूख का है… संकट के इस दौर में सरकारी घोषणाएं तो खूब हो रही है लेकिन जरुरतमंदों तक सिर्फ आश्वासन ही पहुंच रहा है राशन नहीं… लोगों की इन्हीं तकलीफो को देखते हुए राजद नेता सुभाष यादव ने खुद मोर्चा संभाल लिया है…सुभाष यादव की कोशिश गरीबों और जरुरतमंदों तक राहत पहुंचाने की है… सुभाष यादव झारखंड के चतरा, लातेहार, कोडरमा, सिमरिया, मनीका, पांकी, पलामू, छतरपुर, विश्रामपुर, गढ़वा, गिरिडीह और गांडे इलाके लगातार दौरा कर रहे हैं…

वे इन इलाकों में रहने वाले गरीब और जरुरतमंदों की उम्मीद बनकर उभरे हैं…जहां सरकारी अमला और योजनाएं नहीं पहुंच पा रही है वहां सुभाष अपनी टीम के साथ लगातारक लोगों की जरुरतों को पूरा करने में लगे हैं…इन इलाकों में रहने वालों को खाने के लिए चावल, आटा, सत्तू, आलू, चीनी, तेल मसाला, दूध, बिस्किट समेत तमाम जरुरी सामान उपलब्ध कराये जा रहे हैं…बीमार लोगों को दवाएं भी दी जा रही है ताकि किसी को कोई तकलीफ न रहे…

सुभाष यादव का कहना है कि मुश्किल की इस घड़ी में वे गरीबों को सरकारी व्यवस्था के भरोसे नहीं छोड़ सकते…सुभाष ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि जबतक हालात सामान्य नहीं होते उन्हें किसी तरह की चिंता करने की जरुरत नहीं है…सुभाष यादव की इन कोशिशों को इलाके की जनता जमकर सराह रही है और साथ में दुआएं भी मिल रही है..
