सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस लगातार खबरों में बना हुआ है। कई सियासी दलों के नेता भी इस केस की जांच सीबीआई से करवाने की मांग कर चुके हैं। मंगलवार देश शाम इस मामले को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बात की।
चिराग के अनुसार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उन्हें बताया कि जांच में जितने भी नामों की चर्चा होरही है, मुंबई पुलिस सबको बुलाकर चर्चा कर रही है। दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ठाकरे ने सीबीआई जांच के विष्य में कहा कि जब भी उन्हें यह महसूस होगा कि मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की जरूरत है तो वो खुद ही तुरंत सीबीआई जांच के आदेश दे देंगे।