देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बढ़ते मामलों की संख्या हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है. इस बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आज ट्वीट करके निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा है कि कोरोना की ग्रोथ रेट भारत में सबसे ज्यादा है. पीएम मोदी नींद से जागिए और गांधी-नेहरू के भारत में आइए. कांग्रेस लगातार कोरोना को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर रही है.
कांग्रेस ने बीजेपी के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है, ”कोरोना की ग्रोथ रेट भारत में सबसे ज्यादा है. आपको मालूम है प्रधानमंत्री जी? अगर आप नींद में हैं, तो जागिए. ख्यालों में हो, तो वास्तविकता में आइए. किसी और भारत में हैं, तो गांधी-नेहरू वाले भारत में आइए. सच को स्वीकारिए. गप्पबाजी बहुत हुई, अब काम कीजिए.”