बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। वायरस की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है। रोज नए-नए लोग कोरोना की जद में आ रहे हैं। इस बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन के मानव परीक्षण का पहला चरण पूरा होने को है। अब तक वैक्सीन लेने वाले वालंटियरों की स्वास्थ्य समीक्षा के बाद डॉ. सीएम सिंह ने कहा कि पहला चरण सफल रहा है। 27 वालंटियर इसमें शामिल हुए हैं। सभी स्वस्थ हैं। अब इन्हें दूसरा डोज 29 जुलाई से दिया जाएगा। दूसरे डोज देने के दो सप्ताह बाद दोबारा इनकी स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
बताते चलें कि इसके लिए एम्स प्रशासन ने 18 से 55 साल तक के 10 लोगों को चुना है। चयनित कोरोना पॉजिटिव लोगों को आइसीएमआर (ICMR) की गाइडलाइन के अनुसार वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। यह भी बता दें कि यह वैक्सीन आइसीएमआर और भारत बायोटेक द्वारा निर्मित है। इसके मानव परीक्षण के लिए पटना एम्स में पांच विशेषज्ञों की टीम गठित की गई है।