राजस्थान की सियासत की आंच अब बिहार में भी दिखने लगी है. बीजेपी और कांग्रेस यहां भी आमने सामने है. केंद्र सरकार और राजस्थान के राज्यपाल के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी प्रदर्शन पर भाजपा ने निशाना साधा है. बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने बिहार कांग्रेस के राजभवन मार्च को ढकोसला करार देते हुए कहा है कि राजस्थान में गहलोत सरकार राज्य के गर्वनर का अपमान कर रही है और बिहार में कांग्रेसी राजस्थान के मु्द्दे पर झाँसेबाजी करने के लिए बिहार राजभवन मार्च कर रहे हैं.
निखिल आनंद ने कांग्रेस पर लोकतंत्र विरोधी होने और कोरोना फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि दुखद है कि बिहार राजभवन पर पहुँचे कांग्रेसियों ने लॉकडाउन के नियम को तोड़ा है और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ायी है ताकि राजनीतिक मुद्दों को गरमाया जा सके.