आज रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने अपना 82वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीआरपीएफ को बधाई देते हुए कहा कि यह अर्द्धसैनिक बल राष्ट्र को सुरक्षित रखने में सबसे आगे है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “सीआरपीएफ जवानों को इस अर्द्धसैनिक बल के 82वें स्थापना दिवस पर बधाई। सीआरपीएफ हमारे राष्ट्र को सुरक्षित रखने में सबसे आगे है। इस बल के साहस और दक्षता की व्यापक रूप से प्रशंसा की जाती है।” उन्होंने सीआरपीएफ के लिए आगे आने वाले सालों में और भी अधिक ऊंचाइयां हासिल करने की कामना की।
यह पहली बार है कि बल ने कोविड-19 की महामारी और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल के मद्देनजर इस साल के अपने स्थापना दिवस कार्यक्रम को जोर-शोर से नहीं मनाया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया।
इस अवसर पर CRPF के महानिदेशक डॉ. एपी माहेश्वरी सहित तमाम आला अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने सीआरपीएफ के जवानों और कर्मियों को संबोधित किया। इस मौके पर गृह राज्य मंत्री ने बल के कर्मियों के लिए डेवलप किए गए एप ‘SAMBHAV’ को लॉन्च किया।