बिहार में आई बाढ़ के बीच राहत व बचाव कार्य के दौरान मानवीय संवेदना को झकझोरने वाली कई घटनाएं समाने आ रहीं हैं। ऐसा ही एक मामला पूर्वी चंपारण जिले में बंजरिया में सामने आया है। बाढ़ के बीच प्रसव वेदना से छटपटा रही एक गर्भवती महिला का प्रसव राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल NDRF) की टीम ने अपनी बोट पर कराया। उफनती नदी में बोट पर बच्ची के जन्म के साथ जब किलकारी गूंजी तो सबों ने राहत की सांस ली। इसके बाद एनडीआरएफ ने जच्चा-बच्चा को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। जिसे भी इस घटना की जानकारी मिली, वाह-वाह कर उठा।
पूर्वी चम्पारण जिला में बाढ़ राहत व बचाव कार्य के दौरान एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन को बूढ़ी गंडक नदी के बाढ़ प्रभावित बंजरिया प्रखंड के गोबरी गांव में प्रसव पीड़ा से छटपटाती एक गर्भवती महिला के फंसे होने की सूचना मिली। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम वहां रेस्क्यू बोट लेकर पहुंच गई। एनडीआरएफ की टीम प्रसव पीड़ित महिला रीमा देवी को स्वजनों व एक आशा कार्यकर्ता के साथ नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए निकल गई।