द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. सूबे में आज यानी रविवार को एक साथ इतने बड़े मामले मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक, राज्य में एक साथ 2605 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. पटना में एक साथ 620 मामले मिलने से हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 24 और 25 जुलाई के आंकड़े जारी किए गए हैं. 24 जुलाई को राज्य में सबसे ज्यादा 1311 मामलों की पुष्टि हुई ह जबकि 25 जुलाई को लिए गए सैंपल में से 1294 लोग पॉजिटिव पाए गए है जिसके साथ है राज्य में कोरोना की संख्या 38,919 पर पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 25 जुलाई को अरवल 11, औरंगाबाद 11, बांका 21, बेगूसराय 45, भागलपुर 28, भोजपुर 22, बक्सर दो, दरभंगा 43, पूर्वी चंपारण 18, गया 61, गोपालगंज आठ, जहानाबाद 25, जमुई 61, कैमूर एक, किशनगंज 20, कटिहार एक, खगड़िया 14, लखीसराय आठ, मधेपुरा आठ, मधुबनी 14 मुंगेर 36, मुजफ्फरपुर 111, नालंदा 97, नवादा 34, पटना 301, पूर्णिया 20, रोहतास 55, सहरसा एक, समस्तीपुर 28, सारण 23, शेखपुरा 17, शिवहर छह, सुपौल 60, सीवान 16, सीतामढ़ी 14, वैशाली 32 और पश्चिमी चंपारण में 21 मरीज मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 जुलाई को अररिया 21, अरवल 22, औरंगाबाद 37, बांका 17, बेगूसराय 19, भागलपुर 43, भोजपुर 80, बक्सर 50, दरभंगा आठ, पूर्वी चंपारण दो, गया 52, गोपालगंज 32, जहानाबाद 24, जमुई 32, कैमूर 18, किशनगंज 31, कटिहार 23, खगड़िया तीन, लखीसराय 49, मधेपुरा आठ, मधुबनी 34 मुंगेर छह, मुजफ्फरपुर 12, नालंदा आठ, नवादा 26, पटना 319, पूर्णिया 34, रोहतास 39, सहरसा 54, समस्तीपुर 32, सारण 79, शेखपुरा पांच, शिवहर दो, सीवान 29, सीतामढ़ी दो, वैशाली 42 और पश्चिमी चंपारण में 17 मरीज मिले हैं.