आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के मोती टोला मुहल्ले में रविवार की सुबह पति से फोन पर झगड़ा करने के बाद पत्नी ने खुदकुशी कर ली. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतका बिना थाना क्षेत्र के समरदाह गांव निवासी राजेश कुमार सिंह की 27 वर्षीय पत्नी पूजा कुमारी है.
मृतका के छोटे भाई विकास कुमार के बताए जाने के अनुसार मृतका की शादी सन 2017 में मई महीने में हुई थी. लेकिन मेरे जीजा का मेरी बहन के अलावा और एक और लड़की से भी संबंध है. जिसको लेकर दोनों के बीच बराबर झगड़ा होता रहता था. जिसको लेकर शादी के कुछ दिन बाद से ही अनबन चला रहा है. इसके साथ ही उसकी सास भी बराबर झगड़ा किया करती थी. जिसके लेकर मेरी बहन मोती टोला मायके में ही रहा करती थी. आज सुबह जब मैं बाहर दोस्तों से मिलने आया था तभी मेरी बहन और जीजा के बीच फोन पर झगड़ा हुआ जिसके बाद घर का कमरा बंद कर उसने खुदकुशी कर ली. जिसके बाद हमलोग उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले आए जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतका के भाई ने उसके पति एवं सास पर खुदकुशी करने के लिए है उसकाने का आरोप लगाया है. इधर, महिला की मौत के उसके परिजनों ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में जमकर हंगामा किया एवं ऑन ड्यूटी महिला चिकित्सक से दुर्व्यवहार भी किया. इस घटना को लेकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. हंगामे की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल अधीक्षक सतीश कुमार सिन्हा इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे और मृतका के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. जिसके बाद परिजन अपनी संतुष्टि को लेकर उसे दूसरे डॉक्टर को दिखाने ले गए.
बताया जाता है कि मृतका का पति आइटीबीपी का जवान है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. वहीं इस हादसे के बाद मृतका की मां एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.
राकेश कुमार की रिपोर्ट