झारखंड में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि तेज गति से मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैैं, लेकिन रोज बड़ी संख्या में मिल रहे मरीज और संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी रफ्तार में है। शनिवार को भी राज्य में कोरोना के 271 नए मामले सामने आए, जबकि 9 मरीजों की मौत हो गई। उधर कोरोना संकट को देखते हुए रिम्स में इलाजरत राजद अध्यक्ष लालू यादव का भी एहतियात के तौर पर कोरोना टेस्ट कराया गया। टुंडी विधायक मथुरा महतो की चौथी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उधर, दुमका में जिला परिवहन पदाधिकारी और रांची स्थित रिम्स के न्यूरो विभाग के अध्यक्ष डॉ. सीबी सहाय भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैैं।