नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पिछले कुछ दिनों से प्रत्येक दिन लगभग 50 हजार मामले सामने आ रहे हैं. रविवार के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के कुल मामले 13 लाख 85 हजार 522 हो गए हैं. तीन दिन पहले ही संक्रमण के मामले 12 लाख के पार हुए थे.
हालांकि अब तक देश में 8,85,577 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 4,67,882 लोगों का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 48,661 नए मामले सामने आए हैं. 705 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 32063 हो गया है.
पिछले 24 घंटे में 4,42,031 सैंपल्स की जांच
पिछले 24 घंटे में 4,42,031 सैंपल्स की जांच की गई है. पहली बार सरकारी लैब्स ने रिकॉर्ड 3,62,153 टेस्ट किए हैं. वहीं प्राइवेट लैब्स ने भी अपना सर्वोतम आंकड़ा छूते हुए 79,878 सैंपल्स की जांच की है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह रिपोर्ट साझा की है.
बिहार में 24 घंटे में 2803 नए केस मिले
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2803 नए केस सामने आए हैं. बिहार में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 36314 हो चुका है. वहीं 1688 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 24520 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 67.5 फीसदी है.