नई दिल्ली : भारत में कोरोना का कोहराम जारी है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या 13 लाख के करीब पहुंच गई है, देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 30 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. वहीं, अमेरिका में कोरोना मामलों की संख्या 40 लाख को पार कर चुकी है और करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया भर के आंकड़ों की बात करें तो अभी तक 1.54 करोड़ कोरोना मामले सामने आ चुके हैं और 6.32 लाख लोग इस वायरस से जान गंवा चुके हैं.
24 घंटे में 740 की मौत
पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं. यहां गुरुवार को 49310 नए केस सामने आए हैं. इससे पहले एक दिन में इतने कोरोना मरीज कभी नहीं आए. साथ ही पिछले 24 घंटों में देश में 740 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कुल कोरोना मामले बढ़कर 12,87,945 हो चुके हैं. वहीं, 8,17,209 लोग इस बीमारी से ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. यहां महामारी से मौत का आंकड़ा 30601 पहुंच चुका है.
राजस्थान में कोरोना से 5 और मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से गुरुवार को पांच और मौत दर्ज की गई जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 588 हो गई है. इसके साथ ही 339 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 32673 हो गयी जिनमें से 8587 रोगियों का इलाज चल रहा है.
यूपी में रोज होंगे 50 हजार टेस्ट
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग क्षमता में बढ़ोत्तरी करने का निर्देश देते हुए गुरुवार को कहा कि ‘रैपिड एंटीजन टेस्ट’ को अब 20 हजार से बढ़ाकर 50 हजार टेस्ट प्रतिदिन किया जाना चाहिए.
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में पिछले 24 घंटों में बड़ा उछाल आया है. यहां एक दिन में 2529 नए केस सामने आए हैं. यह एक दिन का अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले यहां एक दिन में इतने केस कभी नहीं आए. वहीं, पिछले 24 घंटों में 2303 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 35803 पहुंच गई है. यूपी में पिछले 24 घंटों में 36 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसी के साथ राज्य में मौत का आंकड़ा 1298 पहुंच गया है. यहां अभी 21003 केस एक्टिव हैं.
तमिलनाडु : राजभवन के 84 कर्मी संक्रमित
तमिलनाडु के राजभवन में तैनात 84 सुरक्षा और दमकल कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि इनमें से कोई भी राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित या वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में नहीं आया है.
मेघालय में BSF के 13 जवान संक्रमित
मेघालय में गुरुवार को 13 बीएसएफ जवानों सहित 19 लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 534 हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
DRDO ने लेह में बनाया कोविड-19 टेस्ट सेंटर
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 की जांच की मौजूदा क्षमता को बढ़ाने के लिये लेह में एक केंद्र स्थापित किया है. एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया है.
महाराष्ट्र में 24 घंटे में 9895 नए केस
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9895 नए केस दर्ज किए गए, जबकि 298 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मुंबई में 1245 नए केस आए, जबकि 55 लोगों की जान चली गई. राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 55.9 फीसदी है.
दिल्ली में ठीक हुए 1,09,065 लोग
दिल्ली में अब तक कुल 1,09,065 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 14,554 हैं, जबकि होम आइसोलेशन में करीब 8000 मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में RTPCR टेस्ट 5761 हुए हैं. वहीं, एंटीजन टेस्ट 12,465 किए गए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 8,89,597 टेस्ट हुए हैं. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12.5 लाख के करीब पहुंच चुकी है और 30 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1041 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 1,27,364 हो गई है. दिल्ली में इस खतरनाक महमारी से 24 घंटे में 26 लोगों की मौत हुई है, जबकि इस वायरस से 3745 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं.