शिवहर : जिले के तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहिया पंचायत के फतहपुर गांव चौर सरेह में घास काटने के दौरान पैर फिसलने से एक साथ तीन लड़कियां तालाब में डूब गयीं. इनमें मोहम्मद इस्लाम की 14 वर्षीया पुत्री चांद खातून, मोहम्मद कमरुद्दीन की 13 वर्षीया पुत्री हसीना खातून एवं मोहम्मद फिरोज की 12 वर्षीया पुत्री शबनम खातून की घटनास्थल पर ही डूबने से मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और आनन-फानन में पीएससी तरियानी ले गयी, जहां डॉक्टरों ने लड़कियों को मृत घोषित कर दिया.