बेगूसराय में स्नान के दौरान एक किसान की मौत हो गई। उसकी लाश लगभग 35 घंटे बाद फुलमल्लिक बहियार स्थित गंगा नदी से बरामद हो सकी। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 ज्ञानटोल निवासी 55 वर्षीय अधेड़ शशिकांत यादव की है। परिजनों ने बताया कि वह बरसों से मवेशी की देखभाल के लिए अपने पुत्र पांडव कुमार के साथ फुलमल्लिक बहियार में रहता था। बीते 21 जुलाई को गंगा स्नान के दौरान गाड़ी पानी में जाने से डूब गया था जिसकी सूचना घरवालों को 22 जुलाई को मालूम हुआ । परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद मृतक की लाश 23 तारीख की अहले सुबह लगभग 2:30 बजे बरामद की गई । घटना की सूचना मिलते ही साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई है।