बिहार में कोरोना को लेकर सरकार पर लगातार सवल उठ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भाजपा और जदयू पर लगातार हमले कर रहे हैं साथ ही बिहार में बेलगाम कोरोना के अलावा बाढ़ के कहर के लिए सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए वार कर रहे हैं. इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने भी तेजस्वी यादव पर पहलवार किया है और उनके बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे को नौटंकी करार दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को पिकनिक ही मनानी है तो अपने बंगले में तालाब के किनारे मनायें। बढ़ पीड़ितों का मजाक न उड़ाएं। विपक्षी दल के युवा नेता बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों को दूर से लालटेन की रोशनी दिखा रहे हैं। लेकिन, वहां न तो लालटेन की कोई जरूरत है और न ही लालटेन छाप नेताओं की।