बिहार की राजधानी पूरी तरह कोरोना के गिरफ्त में है. कंकड़बाग पूरी तरह कोरोना की जद में है. यहां आए दिन कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. लेकिन इस बीच कंकड़बाग इलाके में एक ही परिवार को तीन लोगों की बारी बारी से मौत हो जाने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. कंकड़बाग के वार्ड 34 के पंचशिव मंदिर के सामने एमआईजी के ए ब्लॉक में पिछले 15 दिनों के अंदर एक ही परिवार के 3 लोगों की बारी बारी से मौत हो गई है.
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद इलाके में कई तरह की चर्चा है. आसपास के लोग इन मौतों के लिए कोरोना को जिम्मेदार मान रहे हैं. मोहल्ले में ट्यूशन पढ़ाने वाले सत्येन्द्र कुमार की मौत 15 दिन पहले हुई थी. जिसके बाद उनके 19 साल के बेटे ने मुखाग्नि दी थी. लेकिन सात दिन बाद सत्येन्द्र कुमार के बेटे सूरज की अचानक घर में मौत हो गई . मरने से पहले हल्का बुखार की बात की जा रही है. बेटे के अंतिम संस्कार के तीन बाद सत्येन्द्र कुमार की पत्नी अपनी बेटी को लेकर मायके चली आईं लेकिन वहां पहुंचने के साथ ही उसकी भी मौत हो गई.