मोतिहारी पुलिस को बुधवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने जिले के कुख्यात पचास हजार का इनामी अवधेश साह को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने इसके पास से नाईन एमएम पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद किया है।
एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि जिले के घोड़ासहन प्रखंड कार्यालय में दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी अवधेश साह घोड़ासहन के कदमवा गोला चौक के पास छुपा हुआ है और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
सूचना के आधार पर घोड़ासहन थानाध्यक्ष को उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद घोड़ासहन थानाध्यक्ष ने एक टीम का गठन कर उक्त इलाके में छापेमारी कर अवधेश साह को गिरफ्तार किया है
गिरफ्तार अवधेश साह पर घोड़ासहन के प्रखंड कार्यालय परिसर में डेढ़ वर्ष पूर्व दिन-दहाड़े दोहरा हत्याकांड समेत सात मामलों दर्ज है, जिसमें उसकी तलाश थी। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी टीम में घोड़ासहन थाना प्रभारी अखिलेश मिश्र, दरोगा मनीष कुमार व डीएसपी मुन्ना कुमार शामिल थे।
एसआईटी टीम ने इनामी अपराधी अवधेश साह को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि इनामी अपराधी के गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी को पुरष्कृत किया जाएगा।