बिहार से जेडीयू के हरिवंश और रामनाथ ठाकुर, राजद के प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्र धारी सिंह तथा बीजेपी के विवेक ठाकुर ने भी बुधवार को राज्यसभा सदस्य के पद और गोपनीयता की शपथ ली. मालूम हो कि हरिवंश इससे पहले साल 2014 में राज्यसभा के लिए चुने गये थे. उसके बाद राज्यसभा के उपसभापति बने थे. वहीं, रामनाथ ठाकुर भी दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गये हैं. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के करीबी मानेजाने वाले प्रेमचंद गुप्ता भी दूसरी बार राज्यसभा सदस्य बने हैं. इससे पहले वह झारखंड से राज्यसभा पहुंचे थे. वहीं, राजद के अमरेंद्र धारी सिंह और विवेक ठाकुर पहली बार राज्यसभा पहुंचे हैं.