बिहार में बेकाबू हो चुके कोरोना ने हर ओर कहर बरपाना शुरू कर दिया है. सबसे बुरा हाल राजधानी पटना का है. यहां हर ओर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. पटना के स्टेट बैंक के गोला रोड ब्रांच के चीफ मैनेजर सहित एसबीआइ के 19 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें राजा बाजार शाखा के पांच, एक्जीबिशन रोड शाखा के चार, पटना मेन ब्रांच के आठ तथा सीपीपीसी सेल से एक कर्मचारी शामिल हैं. इसके बाद बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया है.
संक्रमित पाये गये बैंककर्मी होम कोरेंटिन पर चले गये है. जानकारी के मुताबिक इनमें से कई कर्मचारी और अधिकारी पिछले कई दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे. वहीं, दूसरी ओर पांच दिन पहले कैंप लगाकर लिये गये लगभग सौ कर्मचारी और अधिकारियों का सैंपल लिया गया था, लेकिन पांच दिन बाद भी जांच रिपोर्ट नहीं आयी है. इसके कारण बैंककर्मी डरे-सहमे हुए हैं. पटना में कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. पटना के लगभग हर इलाके में कोरोना अपना पैर पसार चुका है. ऐसे में सरकरा के सामने चुनौती है कि कैसे इसके चेन को ब्रेक किया जाए.