रांची के विधायक सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. कुछ दिन पूर्व ही वह कोरोना संक्रमित के संपर्क में आये थे. उसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. मंगलवार को उन्होंने जांच के लिए सैंपल दिया था. सैंपल जांच में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया. सीपी सिंह ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील भी की है. कल तक भाजपा देश में कोरोना फैलाने के लिए तब्लीगी जमात को आरोपी बता रही थी लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह देश के कोने कोने से भाजपा के नेता और कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित निकल रहे हैं उससे तो यही माना जा सकता है कि देश में कोरोना फैलाने में भाजपा का भी बड़ा योगदान है.