भारत ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी के कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की तैयारी में है। देश में जिस तेजी से कोरोना वायरस महामारी फैल रही है, उसे देखते हुए दुनिया के तमाम देशों की तरह भारत में भी वैक्सीन पर तेजी से काम चल रहा है। हालांकि देश के चिकित्सा विशेषज्ञों की मानें तो अगर वैक्सीन जल्द ही बन भी गई तब भी भारत की 60-70 प्रतिशत आबादी के टीकाकरण में कम से कम 4 साल का वक्त लगेगा। ‘हर्ड इम्यूनिटी’ सुनिश्चित करने के लिए कम से कम 60 से 70 प्रतिशत आबादी में रोग प्रतिरोधकता जरूरी है।