ईद-उल-अजहा का त्यौहार एक अगस्त को मनाया जाएगा। कुर्बानी के इस त्योहार पर इस साल कोरोनावायरस इसलिए इस साल मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज सामूहिक नमाज नहीं हो पाएगी। उलेमा ने अपने अपने घरों में शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए नमाज अदा करने की अपील की है। रांची में ज़िल्हीज्जा महीने का का चांद मंगलवार को नज़र नहीं आया। बुधवार को चांद की 30 तारीख है। यानी गुरुवार से जिलहिज्जा का महीना शुरू हो जाएगा।