झारखंड की राजधानी रांची में 24 घंटे में रिकॉर्ड 106 मरीज मिले. प्रदेश में भी एक दिन में रिकॉर्ड 435 नये संक्रमित मिले, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 6 हजार के पार हो गया. एक दिन में 6 लोगों की मौत हो गयी. इस तरह अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से 65 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक कुल 61 कोरोना संक्रमितों की ही मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 6,256 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से 2,944 संक्रमित स्वस्थ हो गये हैं, जबकि कोरोना वायरस के कुल एक्टिव केस बढ़कर 3,251 हो गये हैं.