समस्तीपुर में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए सिविल सर्जन डॉ. आरआर झा की बुधवार को कोरोना की जंग हार गए। पिछले एक सप्ताह से पटना एम्स में इलाजरत डॉ. झा की मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनते ही जिले के लोग काफी मर्माहत हो गए हैं। फोन पर खबर सुनते ही रोने लगे। डॉ. झा मूलरुप से पूर्णिया जिले के रहने वाले थे। लेकिन सर्विस कॉल में समस्तीपुर में भी आवास बना अपना क्लिनिक चलाते थे। पहले वो एसीएमओ के पद थे। इसी साल मई में उन्हें प्रमोशन देते हुए सिविल सर्जन बनाया गया था।