झारखंड हाईकोर्ट में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण न्यायिक व गैर न्यायिक कार्य 23 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिए गए हैं। बुधवार को एक खंडपीड समेत तीन एकलपीठ में सुनवाई के लिए मामले सूचीबद्ध थे। सुनवाई के लिए कॉज लिस्ट भी जारी कर दिया गया था, लेकिन अचानक सभी मामलों की सुनवाई स्थगित कर दी गयी। हाईकोर्ट में अभी मामलों की ऑनलाइन सुनवाई ही हो रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को हाईकोर्ट के 29 और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। पांच कर्मचारी पहले ही संक्रमित पाए गए थे। हाईकोर्ट के 34 कर्मचारी अभी तक संक्रमित हो गए हैं और कई कर्मचारियों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इनमें जजों के पीए, अर्दली, गैर न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।