बिहार में कोरोना संक्रमण को लेकर नीतीश सरकार पर लगातार हमलवार की भूमिका निभा रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने एक बार फिर बिहार सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने भाजपा एमएलसी सुनील कुमार सिंह की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए राज्य सरकार से सवाल किया है कि क्या अब भी सूबे में विधानसभा चुनाव होना चाहिए?
वहीं दूसरी ओर तेजस्वी ने एनएमसीएच के अधीक्षक को हटाये जाने पर भी सरकार पर सवाल खड़े किये हैं। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि मीटिंग के बीच टिकटॉक देखना, स्कोर पूछना और हमारा ट्वीट कॉपी-पेस्ट करने जैसा बचपना छोड़ गंभीर बनिये पांडे जी। केंद्रीय टीम ने CM और आपको आइना दिखाया है। अगर केंद्रीय टीम ने सरकार को इतना ही सराहा तो उनके जाते ही NMCH के अधीक्षक को आपने क्यों हटा दिया? महाराज आप ख़ुद ही फंस जाते हैं।
उल्लेखनीय है बिहार में कोरेाना संक्रमण के चलते पूरा विपक्ष वर्तमान स्थिति में विधान सभा चुनाव के पक्ष में नहीं है। राजग के घटक दल के सदस्य लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी कोरोना के चलते बिहार में चुनाव कराने विरोध में अपना बयान दिया है।