चुनाव आयोग बिहार में कोरोना महामारी को देखते हुए 243 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को इस बार ऑनलाइन नामांकन करने की सुविधा प्रदान करेगा। ऐसा करने पर नामांकन प्रक्रिया के दौरान रिटर्निंग अधिकारियों के कार्यालय में भीड़ जमा होती थी, वह नहीं होगी।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार उम्मीदवारों को नामांकन फॉर्म ऑनलाइन भरकर नामांकन प्रक्रिया के दौरान अपनी उम्मीदवारी डालने के लिए जमा शुल्क जमा करने की सुविधा होगी। सूत्रों ने कहा कि तंत्र कार्यालय के सीईओ और राज्य सरकार द्वारा काम किया जा रहा है ताकि जमा शुल्क चालान या अन्य डिजिटल भुगतान मोड के माध्यम से जमा किया जा सके। सामान्य सीटों से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को 10000 रुपये जमा करने होंगे जबकि आरक्षित सीटों के एससी / एसटी उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के लिए 5000 रुपये का भुगतान करना होगा।
भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा के आम चुनाव व उप चुनाव को लेकर प्रमुख मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए चुनाव प्रचार के तरीकों को लेकर सुझाव और सलाह मांगा है। आयोग ने शुक्रवार को 31 जुलाई तक सभी राजनीतिक दलों को सुझाव व सलाह देने का निर्देश दिया है ताकि उसके आधार पर आयोग के द्वारा दिशा निर्देश जारी किया जा सके।
आयोग ने कहा कि पूरे देश मे कोरोना का संकट बना हुआ है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने और उससे सुरक्षा से संबंधित कई प्रकार के दिशा निर्देश आपदा प्रबंधन कानून, 2005 के तहत जारी किए गए। इसी से जुड़ी हुई दिशा निर्देश राज्य सरकार में द्वारा भी जारी किए गए हैं। इनमें फेस मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग, सार्वजनिक स्थलों पर निर्धारित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र होने पर रोक, थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाइजेशन सहित अन्य निर्देश शामिल हैं। आयोग ने सभी प्रमुख मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के अध्यक्ष और महासचिव को चुनाव प्रचार को लेकर सुझाव देने का निर्देश दिया है।
चुनाव आयोग के एक सूत्र ने बताया कि पिछले कई वर्षों से फॉर्म के ऑनलाइन नामांकन का विकल्प मौजूद है। लेकिन यह ज्यादा चलन में नहीं था। इस बार, यह कोरोना महामारी के मद्देनजर एक व्यवहार्य विकल्प के रूप में आया है, जब चुनाव के दौरान उम्मीदवारों द्वारा दिशानिर्देशों का पालन किया जाना है। ऑनलाइन प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है। मंगलवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय में राज्य स्तर के अधिकारियों को ऑनलाइन सुविधा के प्रारूप के बारे में प्रशिक्षण दिया गया और उम्मीदवारों, स्रोतों द्वारा ऑनलाइन नामांकन नामांकन प्रस्तुत करने के लिए पोर्टल के तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की गई थी।
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी (बिहार) गोपाल मीणा ने कहा कि उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प होगा। शुल्क ऑनलाइन जमा करने की भी सुविधा होगी।
अधिकारियों ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में प्रत्याशियों के द्वारा ऑनलाइन नामांकन करना एक सुरक्षित प्रकिया होगी, जिसके कारण नामांकन के दौरान रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में जो भीड़ इकट्ठा हो जाती थी, वो नहीं होगी। आमतौर पर रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में प्रत्याशी हजारों समर्थकों के संग नामांकन करने पहुंचते थें, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाएगा।