मोतिहारी: सुगौली में लगातार हो रही बारिश व सिकरहना नदी के जल स्तर में हो रही वृद्धि से कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. स्थानीय नेताओं को भी समय नही है की जनता के हित के लिए अपना समय दे और जहां भी लोग बाढ़ में फँसे है उनके लिए कहीं दूसरे और ऊंची जगह पर रहने एवं खाने की व्यवस्था करें. लोग खुद से ही अपने घरों से अपना सामान जितना लोगों से निकल सके सभी सामान लेकर एनएच 28 पर अपने द्वारा एक प्लास्टिक और बांस के सहारे छोटा सा आशियाना बना गुजर बसर करने को मजबूर है. लेकिन अभी बाढ़ आने से कुछ दीन पहले नेता अपनी अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए सभी इलाकों में पर्चा बाटते दिखाई दे रहे थे. अब बाढ़ में सत्ताधारी पार्टी के सभी नेताओं के दर्शन तक दुर्लभ हो गए है.
वही नगर पंचायत के वार्ड नं0 12 अमीर खान टोला के समीप सिकरहना नदी के किनारे बनी बांध सोमवार रात अचानक टूट गया। जिससे कई जगहों पर बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। नगर पंचायत के अमीर खां टोला, निमुई, बिशुनपुरवा, बेलइठ, नयका टोला में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। वहीं प्रखंड के लालपरसा ,धुमनी टोला, बेलवतिया, कचहरी टोला, भेड़िहारी, मधुमालती, लक्ष्मीपुर सहित कई गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।जिसके चलते लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
बाढ़ से प्रभावित लोग अपनी सुरक्षा को लेकर सुरक्षित उच्चे स्थल की तलाश कर रहे है। लगातार हो रही बारिश से लोगों के सामने गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है।एक तरफ कोरोना जैसी महामारी के संकट से लोग उबर नहीं पाए है तब तक दूसरी ओर बाढ़ का पानी आ जाने से लोगों के सामने भयावह संकट छा गया है। बेजुबान मवेशी के सामने भी चारे की संकट हो गई है।बाढ़ आने के बाद लोग अपने अपने जरूरी के सामानों को एकत्रित करने लगे है। सुरक्षित स्थान पर जाने की तैयारी में जुट गए है।