बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र के कुरहा मुख्य बाजार की है। घायल युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के फूलमलिक निवासी देवनंदन प्रसाद के पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि घायल पप्पू कुमार अपने मोटरसाइकिल से घर जा रहा था उसी दरमियान बदमाशों ने उसे रोककर जबरन उसे मोटरसाइकिल पर हथियार दिखाकर बैठाने के लिए कहा जब इसका विरोध पप्पू ने किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दिया।
गोली की आवाज सुनते ही उस जगह काफी देर तक अपरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। गोली लगने से पप्पू उसी जगह गिर गया और किसी तरह स्थानीय लोगों ने उठाकर साहेबपुर कमाल पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां स्थिति को गंभीर को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेगूसराय रेफर कर दिया। फिलहाल पप्पू कुमार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। फिलहाल साहेबपुर कमाल थाना के पुलिस मामले को तफ्तीश में जुट गई है।
जीवेश तरुण की रिपोर्ट