ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) आज शहीद दिवस मना रही है. इस मौके पर पार्टी पहली बार डिजिटल रैली का आयोजन कर रही है. आज ही के दिन टीएमसी साल 1993 में पुलिस की गोलीबारी में मारे गए 13 लोगों की याद में ‘शहीद दिवस’ मनाती है. ममता बनर्जी उस समय युवा कांग्रेस की नेता थीं जिन्होंने मतदान के लिए मतदाता परिचय पत्र को ही दस्तावेज मानने की मांग को लेकर सचिवालय की ओर मार्च का आह्वान किया था. उसी दौरान पुलिस की गोलीबारी में 13 लोग मारे गए थे. ममता बनर्जी दोपहर 3 बजे संबोधित कर सकती हैं.