कोरोना वायरस के चलते देश में मास्क की मांग काफी बढ़ गई है. एन-95 मास्क को लेकर पहले दावा किया जा रहा था कि ये मास्क कोरोना वायरस से बचाव में कारगर है. लेकिन अब केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर छिद्रयुक्त श्वासयंत्र एन-95 मास्क पहनने के खिलाफ चेतावनी जारी की है. सरकार ने कहा है कि इस मास्क से कोरोना वायरस का प्रसार नहीं रुकता. ये मास्क महामारी को रोकने के लिए उठाए गए कदमों के ‘विपरीत’ है.
स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक राजीव गर्ग ने सभी राज्यों और प्रदेशों के स्वास्थ्य शिक्षा मामलों के प्रधान सचिवों को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा, “छिद्रयुक्त श्वसनयंत्र एन-95 मास्क संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अपनाए गए कदमों के विपरीत है. ये मास्क कोरोना को मास्क के बाहर आने से नहीं रोकता.”
महानिदेशक राजीव गर्ग ने राज्यों से सभी संबंधित लोगों को ये निर्देश देने का आग्रह किया कि चेहरा कवर करने के लिए एन-95 मास्क के अनुचित इस्तेमाल को रोकें.