मुजफ्फरपुर के चर्चित बालिका गृह यौन शोषण व प्रताड़ना मामले में यह बड़ी खबर है। कांड के मास्टरमाइंड ब्रजेश ठाकुर ने इस मामले में अपनी उम्रकैद की सजा के खिलाफ नया दांव चला है। उसने इसे दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। विदित हो कि दिल्ली की साकेत कोर्ट ने इसी साल 20 जनवरी को ब्रजेश ठाकुर समेत कांड के 19 आरोपितों को दोषी करार दिया था। कोर्ट ने ब्रजेश ठाकुर को उम्रकैद की सजा के साथ उसपर 32.20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था।दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में ब्रजेश ठाकुर ने कहा है कि साकेत कोर्ट ने जल्दबाजी में सुनवाई की, जिससे उसके निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार का उल्लंघन हुआ है।