मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके करीबी अधिकारियों को हत्या करने की धमकी की अभी जांच ही चल रही थी कि सोमवार को फिर एक बार ऐसा ही मेल आया है। इससे एक बार फिर सनसनी फैल गई है। यह मेल भी पहले की ही तरह मुख्यमंत्री के सचिव राजीव अरुण एक्का की मेल आईडी पर आया है। मेल भी पुराने आईडी से ही भेजा गया है।
मेल आने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय व मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात अधिकारियों के द्वारा पूरे मामले की जानकारी साइबर थाना को दी गयी है। इससे पूर्व 8 जुलाई को भी मुख्यमंत्री के सचिव के जी मेल एकाउंट पर धमकी भरा मेल आया था। मेल में उनके परिवार, कार्यकर्ता, अफसरों को जान से मारने की धमकी दी गयी थी।