खगड़िया: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक, रिटर्निंग ऑफिसर के साथ निर्वाचन संचालन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम जुड़े थे।
चुनाव आयोग द्वारा प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि बिहार में इस बार 33000 से ज्यादा नए सहायक मतदान केंद्र की स्थापना की गई है ।अतः मतदान को सुचारू रूप से करवाने के लिए हर स्तर पर तैयारी अभी से कर ले। मतदाता जनसंख्या के आयु वर्ग का विश्लेषण कर नए वोटर को मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए प्रेरित करे। फॉर्म 6,7,8ऒर 8A के बारे में जानकारी दी गयी तथा इनमे तेज़ी लाने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण में जिलाधिकारी खगड़िया आलोक रंजन घोष के अलावा डी एस पी सदर,अनुमंडल अधिकारी खगड़िया धर्मेंद्र कुमार,जिला भू अर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार रमण, वरीय उपसमाहर्ता चन्दन कुमार तथा राज ऐश्वर्या उपस्थित थे।
खगड़िया जिले में कोरोना संक्रमण की जाँच में तेजी लाने को लेकर खगड़िया एवम गोगरी अनुमंडल में भी जाँच कल से प्रारंभ हो जाएगी। इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इसके लिए राज्य स्तर से रैपिड एंटीजन किट की प्राप्ति हो गयी है। जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि कल से अनुमंडल अस्पताल गोगरी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खगड़िया में रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से सभी लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच की जाएगी। एंटीजन किट से परिणाम उसी दिन प्राप्त हो सकेगा। इसके लिए अस्पताल जा कर पंजीकरण कराना होगा।
दूसरी तरफ जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में कोरोना जाँच में तेजी भी लाई जा रही है। सभी संपर्क सूची, कंटेन्मेंट जोन, पुल टेस्टिंग,रैपिड टेस्ट आदि के द्वारा जाँच कार्य तेजी से हो रही है। ट्रूनेट मशीन एवम रैपिड टेस्ट से भी जिले में जाँच की गति में तेजी आई है।

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर EVM वेयर हाउस में चल रहे FLC कार्य के निरीक्षण ECIL के ऑब्ज़र्वर पी. एस मंडल द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष से भी इस संबंध में मुलाकात की। मंडल ने FLC कार्यस्थल पर की गई तैयारीयों का जायज़ा लेने के बाद वहाँ की तैयारियों से संतुष्टि जतायी। उनके द्वारा बताया गया कि कार्यस्थल पर कोविड संक्रमण को ध्यान में रख कर पर्याप्त इन्तेज़ाम किये गए है।