झारखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना बम ब्लास्ट हो चुका है। वहां डीजीपी के रसोइया से लेकर एएसआइ रैंक तक के 22 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इन 22 कोरोना संक्रमितों के मिलने से अब तक पुलिस मुख्यालय में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 24 हो गई है। पूर्व में रीडर रैंक के दो अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले थे। अब सभी अफसरों की भी कोरोना जांच होगी। फिलहाल, पुलिस मुख्यालय को सील कर दिया गया है।