बिहार में पटना कोरोना पॉजिटिव मिलने के मामले में टॉप पर बना हुआ है। यहां कोरोना के मामले करीब चार हजार हो गए हैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक साथ दो दिनों की कोरोना जांच रिपोर्ट जारी की। इसमें 19 जुलाई को 53 तो 18 को 143 नए संक्रमित मिले। इस तरह से 196 नये संक्रमित पटना में मिले। कोरोना अस्पताल एनएमसीएच में चार कोरोना पॉजिटिव और एक आशंकित की मौत हो गई। मृतकों में दो पटना के थे। बाकी मुंगेर, सारण और सासाराम के निवासी थे। राजधानी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 3894 हो गई है।