द एचडी न्यूज डेस्क : देशभर में कोरोना का कहर जारी है. लेकिन इस बीच बिहार के लिए राहत वाली खबर है. पिछले 24 घंटों में कोरोना पॉजिटिव एक भी मरीज नहीं मिला है. हालांकि पिछले दिनों कई मरीजों के मिलने से लोगों में इसका खतरा अभी कम नहीं हुआ है. इसके बावजूद पिछले 24 घंटे में एक मरीज नहीं मिलने से लोगों ने कुछ हद तक राहत भारी सांस जरुर ली है.

आपको बता दें कि बिहार में अब तक कुल 32 मरीज मिले हैं. कुछ ठीक होकर घर लौट चुके हैं, तो कईयों को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है. वहीं अब तक एक की मौत भी हो चुकी है.

वहीं राजधानी पटना की बात करें तो 236 सैंपलों की जांच की गई. इसमें किसी भी सैंपल में पॉजिटिव केस नहीं मिला है. लेकिन तीन जांच केंद्रों को मिलाकर अब भी 706 सैंपलों की जांच लंबित है. पीएमसीएच से कोरोना जांच के लिए कुछ छह सैंपल आरएमआरआइ भेजे गए हैं. जिनकी रिपोर्ट आज आएगी.

