कोरोना वायरस जांच के नाम पर कटिहार में अजीब मामला सामने आया है. यहां तीन दिनों से कोविड-19 की जांच के लिए भटक रहे मरीज को बिना जांच किए, यहां तक कि बिना सेम्पल लिए ही निगेटिव रिजल्ट दे दिया गया. दूसरी तरफ कोरोना वायरस के लक्षणों वाला मरीज अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य को लेकर भारी चिंता में है.
पीड़ित रमेश प्रसाद की मानें तो पिछले कई दिनों से उनकी तबियत खराब है. कोरोना के लक्षणों के कारण वे घर वालों की सलाह पर तीन दिनों से कोरोना की जांच के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं. इस दौरान उनसे नाम और मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के लिए लिखवाने के लिए कहा गया और बताया गया कि सोमवार को उनकी जांच होगी. लेकिन अब जांच से पहले ही उनके मोबाइल पर कोरोना रिजल्ट नेगेटिव होने का मैसेज भेज दिया गया है.
अपने आप में इस अजीब मामले के बाद लोग कोविड जांच से जुड़े पूरे सिस्टम पर सवाल उठा रहे हैं. जबकि पीड़ित रमेश प्रसाद भी काफी परेशान हैं. अब स्वास्थ महकमे ने इस पर चुप्पी साध ली है.